आज 7 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल मच गया. वक़्फ़ कानून को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक आगबबूला हो गए. तनवीर सादिक समेत कई विधायकों ने वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की माँग की, लेकिन स्पीकर ने जैसे ही मना किया, सारा माहौल गरम हो गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक स्पीकर के खिलाफ धरने पर बैठ गए, नारेबाज़ी शुरू हो गई, और गुस्से में आकर वक्फ कानून की कॉपियां फाड़ दी गईं. इतना हंगामा हुआ कि स्पीकर को सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए टालनी पड़ी.
इससे पहले NC और कुछ दूसरे दलों ने मिलकर तय किया था कि वो इस वक्फ कानून के खिलाफ सदन में प्रस्ताव लाएँगे. लेकिन जैसे ही सदन चला, तनवीर सादिक ने प्रस्ताव लाने की कोशिश की और बवाल शुरू हो गया.
PDP ने भी दिया साथ, बीजेपी ने मांगी चर्चा
महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP के विधायक भी NC के साथ खड़े हो गए. उधर, बीजेपी के विधायक भी पीछे नहीं हटे. वो वक्फ कानून पर प्रश्नकाल में बहस की मांग कर रहे थे और हाथ में क्वेश्चन पेपर लहराते खड़े थे. जैसे ही सदन शुरू हुई नजीर गुरेजी और तनवीर सादिक के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने वक्फ कानून पर चर्चा करने के लिए प्रश्नकाल को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए एनसी, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों के 9 सदस्यों ने स्पीकर को नोटिस दिया था. सदन के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने इस कदम का विरोध किया, जिससे चारों ओर से नारेबाज़ी शुरू हो गई, जो दो मिनट से अधिक समय तक चली.