---Advertisement---

सस्ती SUV! निसान मैग्नाइट में CNG का विकल्प

निसान मोटर इंडिया ने अपनी छोटी SUV मैग्नाइट में अब CNG किट का ऑप्शन दिया है। कंपनी ने 28 मई को यह जानकारी दी। लेकिन यह CNG किट कंपनी से फिट होकर नहीं आएगी, बल्कि आपको इसे डीलरशिप पर अलग से लगवाना पड़ेगा।

किन मॉडल में मिलेगी CNG?

यह CNG किट मैग्नाइट के उन सभी मॉडल में लगवाई जा सकती है जिनमें नॉर्मल पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स है। CNG किट लगवाने पर जो कीमत है, वह नॉर्मल मॉडल से 75,000 रुपये ज़्यादा होगी। CNG किट के साथ मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये है। इस CNG किट पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी देगी।

अभी कुछ ही राज्यों में सुविधा

अभी यह CNG किट लगवाने की सुविधा सिर्फ दिल्ली NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में ही मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि आने वाले महीनों में दूसरे राज्यों में भी यह सुविधा दी जाएगी।

मैग्नाइट में और क्या है खास?

मैग्नाइट का नया मॉडल पिछले साल अक्टूबर में थोड़ा नया लुक के साथ आया था। अब इस SUV में कई ऐसे फीचर हैं जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं, जैसे कि 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा।

किससे होगा मुकाबला?

छोटी SUV के बाज़ार में निसान मैग्नाइट का मुकाबला टाटा पंच CNG, हुंडई एक्स्टर CNG और रेनो काइगर CNG जैसी गाड़ियों से होगा। यह टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी दूसरी छोटी गाड़ियों को भी टक्कर देगी। CNG किट आने से अब मैग्नाइट उन लोगों को भी पसंद आएगी जो कम खर्चे में SUV चलाना चाहते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि CNG विकल्प से मैग्नाइट ज़्यादा बिकेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now

Related News