---Advertisement---

संभल विवाद के बीच ASI का नया दांव – ‘शाही जामा मस्जिद’ अब कहलाएगी ‘जुमा मस्जिद संभल’

---Advertisement---

उत्तर प्रदेश के संभल में जारी विवाद के बीच अब ASI ने नया दांव खेला है. ASI को सालों बाद अचानक ये याद आया है कि मस्जिद का नाम जामा मस्जिद तो है ही नहीं. ASI ने अब इस का नाम बदलकर ‘शाही जामा मस्जिद’ से ‘जुमा मस्जिद संभल’ कर दिया है, और इसी नाम का नीले रंग का नया बोर्ड भी बनवा दिया है. लेकिन ये सवाल है कि आखिर इतने सालों के बाद ASI को क्यों याद आया कि ये शाही जामा मस्जिद’ का नाम ‘जुमा मस्जिद संभल’ है आखिर इसके पीछे की क्या वजह हो सकती है?
अभी ये बोर्ड सत्यव्रत पुलिस चौकी में रखा हुआ है, लेकिन जल्दी ही ASI की टीम उसे मस्जिद के बाहर लगा देगी. ASI का कहना है कि वो जो भी इमारत अपनी निगरानी में रखती है, उसकी सही पहचान और कानूनी स्थिति को बोर्ड पर साफ-साफ लिखना जरूरी होता है. इसलिए अब मस्जिद के बाहर जो बोर्ड लगेगा, उस पर साफ लिखा होगा कि ये इमारत ASI की प्रोटेक्टेड प्रॉपर्टी है. और इसका नाम ‘जुमा मस्जिद, संभल’ है.

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment