सऊदी अरब ने इंडिया समेत 14 मुल्कों के लिए वीजा देने पर फिलहाल ताला लगा दिया है. ये फैसला हज यात्रा शुरू होने से पहले लिया गया है. अब जून 2025 के बीच तक उमराह, कारोबार और रिश्तेदारी के लिए वीजा नहीं मिलेगा. जिन देशों पर ये रोक लगी है, उनमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया, इराक और पाकिस्तान भी शामिल हैं.
सऊदी हुकूमत का कहना है कि हर साल हज के टाइम मक्का में भीड़ बेकाबू हो जाती है. बहुत लोग बिना पंजीकरण के भी घुसने की कोशिश करते हैं, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं. इसलिए इस बार पहले से ही सख्ती कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि इस साल 4 से 6 जून के बीच हज यात्रा शुरू हो सकती है. पिछले साल हज के बाद हजारों जायरीनों की मौत हो गई थी. वजह थी जबरदस्त गर्मी, टेंट की कमी और पीने के पानी की दिक्कत। मक्का का तापमान तब 51.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. अब सऊदी अरब कोशिश कर रहा है कि इस बार वैसा हाल ना हो. इसलिए भीड़ को काबू में रखने और व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए फिलहाल वीजा जारी करने पर ब्रेक लगा दिया गया है.