---Advertisement---

“होली पर मुसलमान घर में रहें” बयान देने वाले अधिकारी अनुज चौधरी को पुलिस ने दी क्लीन चिट

CO Anuj Chaudhary

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सर्कल ऑफिसर (CO) अनुज कुमार चौधरी को उनके विवादित बयान पर यूपी पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने होली और जुमे के एक दिन पड़ने को लेकर एक बैठक में कहा था, “अगर मुसलमान रंग से परहेज करते हैं तो होली के दिन घर में रहें।” उनके इस बयान पर काफी विरोध हुआ था।

IPS ने दर्ज कराई थी शिकायत

इस मामले में रिटायर्ड IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने की। जांच में बैठक में मौजूद लोगों के बयान लिए गए, जिसमें कुछ लोगों ने CO के बयान का समर्थन किया। पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं मिला, इसलिए अनुज चौधरी को क्लीन चिट दी गई है।

इससे पहले भी उठ चुके है सवाल

CO अनुज चौधरी का इससे पहले एक धार्मिक यात्रा (किष्किंधा रथ यात्रा) में वर्दी पहनकर गदा लेकर शामिल होने का भी वीडियो सामने आया था, जिस पर भी सवाल उठे थे। उनके बर्ताव को लेकर विपक्षी नेताओं, खासकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने नाराजगी जताई थी और इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भेदभाव वाला बताया था।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now

Leave a Comment