---Advertisement---

भारत में 4PM न्यूज़ ब्लॉक, पाकिस्तान के 16 चैनल भी बंद

4PM News channel block

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने यूट्यूब चैनल 4पीएम न्यूज़ को ब्लॉक करने पर ऐतराज जताया है. क्लब ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया. इस चैनल पर 7.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे, इसे 29 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. चैनल के व्यूवर जब कुछ वीडियो देखने के लिए चैनल पर जाते हैं तो यूट्यूब पर लिखा आता है “इस देश में सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े आदेश के कारण उपलब्ध नहीं है।”

लोगों को जवाब चाहिए न कि सेंसरशिप

प्रेस क्लब ने कहा कि सवाल पूछने के लिए एक यूट्यूब चैनल को बंद करना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) पर सीधा हमला है. प्रेस क्लब ने लोकतंत्र में असहमति के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह पारदर्शिता, जवाबदेही और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है. क्लब ने यह भी कहा कि इस तरह के कदम एक गलत उदाहरण बनाते हैं, जिससे लोगों का भरोसा कम होता है और खुलकर बातचीत करने का माहौल खत्म होता है। लोगों को जवाब चाहिए, न कि सेंसरशिप।

सरकार जल्द हटाए सेंसरशिप 

प्रेस क्लब ने सरकार से अपने इस फैसले को बदलने का आग्रह किया है. साथ ही मांग की है कि सरकार तुरंत ब्लॉक किए गए चैनल से सेंसरशिप हटा दे.  चैनल को ब्लॉक करने के इस कदम की कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया पर नजर रखने वाली संस्थाओं ने आलोचना की है. उनका मानना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से ऑनलाइन आलोचनात्मक आवाजों के लिए जगह और भी कम हो जाएगी. 

पाकिस्तानी चैनल किए गए ब्लॉक

भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है. सरकार का कहना है कि ये चैनल ऐसा कॉन्टेंट दिखा रहे थे जिससे लोगों में गुस्सा भड़क सकता था. ये चैनल भारत और हमारी सेना के बारे में भी गलत खबरें फैला रहे थे, खासकर पहलगाम में जो हमला हुआ, उसके बारे में.

जिन चैनलों को बंद किया गया है, उनमें जियो न्यूज़, एआरवाई न्यूज़, समा टीवी और डॉन न्यूज़ जैसे बड़े-बड़े पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल भी शामिल हैं. कुछ पत्रकार भी अपना यूट्यूब चैनल चलाते थे, उन्हें भी बंद कर दिया गया है

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now