इस हफ्ते सोने और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि दोनों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, 26 अप्रैल को सोने के दाम 95,631 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 3 मई को घटकर 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस तरह, पूरे हफ्ते सोने की कीमत में 1,677 रुपये की कमी आई है।
चांदी के दामों में भी गिरावट
चांदी के दामों में भी सोने की तरह ही गिरावट देखने को मिली है। पिछले शनिवार को चांदी 97,684 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी, जबकि अब इसकी कीमत 94,125 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसका मतलब है कि इस हफ्ते चांदी के दाम में 3,559 रुपये की significant कमी आई है।
ऑल टाइम हाई से कम हुई कीमत
अगर सोने की कीमतों की बात करें, तो यह अपने अब तक के सबसे ऊंचे दामों से काफी नीचे आ चुका है। बीते 11 दिनों में सोने की कीमत में 5,146 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई से 6,809 रुपये सस्ती हो चुकी है। सोने ने 22 अप्रैल को 99,100 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 28 मार्च को 1,00,934 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोना खरीदते समय ग्राहकों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- सबसे पहले, हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड, जिसे HUID कहते हैं, जरूर देखें।
- सोना खरीदने से पहले अलग-अलग स्रोतों से उसकी कीमत की जांच कर लें। 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के भाव में अंतर होता है। हालांकि 24 कैरेट सोना सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन वह बहुत मुलायम होने की वजह से ज्वेलरी बनाने के लिए ठीक नहीं होता।
- सोना खरीदते वक्त कभी भी कैश में पेमेंट न करें, बल्कि UPI या डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करें और हमेशा खरीद का बिल जरूर लें। अगर ऑनलाइन सोना मंगवा रहे हैं, तो डिलीवरी के समय पैकेजिंग को ध्यान से जांच लें।