हरियाणा के हिसार ज़िले के हांसी कस्बे की दयाल सिंह कॉलोनी में एक मस्जिद है, जहां रविवार सुबह एक अजीबो-गरीब घटना हुई। लगभग 4:45 बजे, एक युवक लोहे की रॉड लेकर मस्जिद में घुस गया। उसने मस्जिद के अंदर का मुआयना किया, लेकिन जैसे ही ऊपर कमरे से इमाम निकले, युवक डर गया और “राम-राम” बोलकर भाग गया। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
मस्जिद के इमाम मोहम्मद तस्लीम ने पुलिस को बताया
- नींद से जागे तो युवक को देखा – सुबह नींद खुली तो देखा कि एक युवक सीढ़ियों से उतर रहा है।
- रॉड हाथ में और अंगोछा सिर पर – युवक के हाथ में लोहे की रॉड थी और सिर पर अंगोछा लपेटा हुआ था।
- राम-राम बोलकर भागा – युवक ने हाथ हिलाकर राम-राम कहा और बोला कि वह देखने आया था कोई जाग रहा है या नहीं। फिर भाग गया।
- CCTV में सब रिकॉर्ड – कैमरे में दिखा कि युवक पहले गेट से दाखिल हुआ, नीचे का हिस्सा देखा, फिर दबे पांव ऊपर जा रहा था, लेकिन इमाम को देखकर पलट गया।
पुलिस को क्या शक है?
इमाम ने आशंका जताई कि युवक शायद चोरी की नीयत से मस्जिद में घुसा था, लेकिन इमाम को देखकर डर गया और भाग गया। इमाम ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस का क्या कहना है?
हांसी के SP यशवर्धन ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह मस्जिद के पास का ही रहने वाला है। उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच भी की।