नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। बीती रात (6-7 मई) पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई, इस हमले में कम से कम 10 आम लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला और दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं इसके अलावा 45 लोग जख्मी हुए हैं। पुंछ के कई इलाकों में भारी तबाही मची है—घरों के साथ-साथ गाड़ियां भी तबाह हो गईं।
मॉर्टार शेल से महिला की मौत, बेटी घायल
मृतकों में पुंछ के मांकोट की एक महिला भी शामिल हैं, जिनका घर सीधे एक मोर्टार शेल की चपेट में आ गया। उसी हमले में उसकी 13 साल की बेटी घायल हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, कृष्णा घाटी, शाहपुर, लाम, मंजाकोट, गमबीर ब्राह्मणा, उरी और कर्नाह सेक्टर में भी भारी नुकसान हुआ है।
ADGPI ने कहा: “भारत ने दिया माकूल जवाब”
भारतीय सेना के अतिरिक्त जनसम्पर्क महानिदेशालय (ADGPI) ने सोशल मीडिया मंच X पर जानकारी दी, “पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी के भींबर गली इलाके में एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने नियंत्रित और माकूल जवाब दिया है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ा तनाव
इस संघर्षविराम उल्लंघन को भारत के हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भी जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों