जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, तब से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। बॉर्डर पार से फायरिंग, ड्रोन हमले और मिसाइलों की बौछार शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में लोगों की जान भी गई है और कई घरों का नुकसान भी हुआ है।
अब इन हालातों का फ़ायदा उठाकर कुछ लोग सोशल मीडिया पे पुराना वीडियो घुमा-फिरा के दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें, धमाके और अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल हमले का है, जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ।
क्या है वायरल दावा?
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि:
- दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला हुआ है।
- पाकिस्तान ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में राजधानी तक हमला कर दिया है।
- वीडियो में जो धमाका और आग दिख रही है, वो दिल्ली की है।
सच क्या है?
PIB Fact Check, जो सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक इकाई है, ने इन दावों को पूरी तरह से फर्जी बताया है।
PIB ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि यमन के अदन शहर का है। अगस्त 2024 में वहां एक गैस स्टेशन पर बड़ा धमाका हुआ था और यह वायरल वीडियो उसी घटना का है। भारत या पाकिस्तान से इसका कोई लेना-देना नहीं है।