पाहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए G7 देशों ने शनिवार को एक साझा बयान जारी कर दोनों देशों से तुरंत तनाव कम करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हालात यूं ही बिगड़ते रहे तो यह पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
G7 का बयान: तनाव घटाएं, बातचीत बढ़ाएं
G7 समूह, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि शामिल हैं, ये सभी ने एक सुर में कहा: “हम भारत और पाकिस्तान से तत्काल तनाव कम करने की अपील करते हैं और दोनों देशों को सीधी बातचीत के ज़रिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।” उन्होंने पाहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। “हम दोनों पक्षों पर ज़ोर देते हैं कि वे संयम बरतें। आगे किसी भी तरह की सैन्य वृद्धि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।” – G7 बयान
भारत-पाकिस्तान के बीच क्या है ताजा हालात?
पाहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारतीय सरकारी अधिकारियों के अनुसार, अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 22 से अधिक नागरिक, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, मारे जा चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान की ओर से अब तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
भारत ने कई इलाकों में जवाबी कार्रवाई की है, जिसे लेकर पाकिस्तान में नागरिक हताहत होने के दावे सामने आए हैं। इस सैन्य गतिरोध के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार दोनों देशों से संयम बरतने और संवाद बहाल करने की अपील कर रहा है।