रायपुर, 12 मई 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले में रविवार को रायपुर–बालौदा बाजार हाईवे पर सरागांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
“छठी” समारोह से लौट रहे थे सभी
यह भीषण दुर्घटना उस समय हुई जब एक सवारियों से भरी गुड्स कैरियर (सवारी के रूप में इस्तेमाल की गई मालवाहक गाड़ी) की आमने-सामने टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक से हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार लोग बाना बनारसी गांव में एक ‘छठी’ समारोह (जन्म के बाद का पारंपरिक अनुष्ठान) में शामिल होकर छतौद गांव लौट रहे थे। वे सभी सवाराज माजदा वाहन में सवार थे, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था।
मौके पर मचा हाहाकार
घटना स्थल के चश्मदीदों ने जो बताया, वह बेहद भयावह था। लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बुरी तरह बिखर गए। “एक बुज़ुर्ग महिला का शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था। सड़क पर चारों तरफ खून, लाशें और घायल लोगों की चीखें थीं। पूरा नज़ारा दिल दहला देने वाला था,” – एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया।
प्रशासन की तत्परता और बयान
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “वाहन में लगभग 50 लोग सवार थे जो बाना बनारसी गांव से छठी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक उनसे टकरा गया।” जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने भी घटना को “बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और राहत कार्यों का निरीक्षण किया।
घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर
घायलों को तत्काल खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से कई को गंभीर हालत में डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल, रायपुर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ की हालत बेहद नाज़ुक है।
जांच शुरू, ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध
पुलिस ने दुर्घटना को लेकर आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर ट्रक के चालक की तेज गति और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को भी भेजा गया है ताकि टक्कर की सटीक वजहों का पता लगाया जा सके।
सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस हादसे को “दिल तोड़ने वाला” और “बिल्कुल अस्वीकार्य” बताया। इस घटना के बाद रायपुर–बालौदा बाजार मार्ग की खराब सुरक्षा स्थिति को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने सड़क सुरक्षा ऑडिट और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की मांग की है।