---Advertisement---

BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा, 3 हफ्तों बाद वतन वापसी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम कुमार शॉ को बुधवार सुबह पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत से सकुशल भारत वापस लाया गया। जवान को अटारी स्थित संयुक्त चेक पोस्ट (Joint Check Post) पर सुबह करीब 10:30 बजे दोनों देशों के तय प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्वक भारत को सौंपा गया।

BSF की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, जवान पूर्णम कुमार शॉ 182वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह 23 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान पंजाब के फिरोज़पुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे। उस वक्त वह वर्दी में थे और सर्विस राइफल भी उनके पास थी।

जानकारी के अनुसार, जवान शॉ ड्यूटी के दौरान बॉर्डर फेंस के पास एक छायादार स्थान पर विश्राम के लिए गए थे और अनजाने में सीमा पार कर बैठे। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच लगातार संपर्क और समन्वय के बाद करीब तीन हफ्ते की कूटनीतिक प्रक्रिया के अंतर्गत जवान को भारत को सौंप दिया गया। वर्तमान में उन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा डिब्रीफ किया जा रहा है।

BSF ने अपने बयान में कहा,
“BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को आज सुबह लगभग 10:30 बजे संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के माध्यम से भारत को सौंपा गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और दोनों देशों के बीच स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार हुई।”

इस पूरी प्रक्रिया को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा से जुड़े मामलों में आपसी समझ और संयम के एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। जवान के सकुशल लौटने पर उनके परिवार और साथियों ने राहत की सांस ली है।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now