भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह “Travel With Jo” नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। पुलिस और जांच एजेंसियों के मुताबिक, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थी और भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियाँ लीक कर रही थी।
पाकिस्तान यात्रा बनी जासूसी का रास्ता
जानकारी के अनुसार, 2023 में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान ज्योति का संपर्क पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी से हुआ। वहीं से उसे ISI एजेंट अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज से भी मिलवाया गया।
इनसे जुड़ने के बाद वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए लगातार संपर्क में रही और भारत के सामरिक मामलों से जुड़ी जानकारी साझा करती रही।
सोशल मीडिया की आड़ में जासूसी
पुलिस के अनुसार, ज्योति सिर्फ पाकिस्तान की छवि को सोशल मीडिया पर सुंदर दिखाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह भारतीय सुरक्षा तंत्र और सेना से जुड़े संवेदनशील मुद्दों की जानकारी ISI को भेज रही थी। उसकी गतिविधियाँ देशविरोधी पाई गईं, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
केस में PG स्टूडेंट देवेंद्र की भी गिरफ़्तारी
इसी जासूसी रैकेट से जुड़ी एक और बड़ी गिरफ़्तारी हुई है – देवेंद्र सिंह, जो एक पीजी डिप्लोमा का छात्र है। देवेंद्र पर आरोप है कि वह भी ISI के संपर्क में था और भारत की सामरिक योजनाओं, खासकर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ पाकिस्तान को भेज रहा था। पूछताछ में उसने खुद ISI से जुड़े होने की बात स्वीकार की है।
अब तक 6 गिरफ्तारियां, जांच जारी
इस पूरे नेटवर्क के खुलासे के बाद अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस रैकेट से जुड़े और लोगों की तलाश कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह एक सुनियोजित ऑपरेशन था, जिसमें भारत के भीतर बैठे युवाओं को सोशल मीडिया और पैसे के ज़रिए बहलाकर जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।