---Advertisement---

UP के Sitapur ज़िले में स्कूल जा रही दलित नाबालिग से गैंगरेप, तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार

Sitapur News

उत्तर प्रदेश के Sitapur ज़िले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही 14 साल की एक दलित छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।

आरोपियों ने वारदात को कैसे दिया अंजाम?

पुलिस के मुताबिक, 10वीं की छात्रा शुक्रवार सुबह जब स्कूल के लिए निकली, तभी रास्ते में कार में बैठे एक 15 वर्षीय किशोर ने उसे रोका और स्कूल छोड़ने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में कार को दूसरी जगह ले जाया गया, जहां दो और युवक – प्रदीप (18) और सौरभ (18) – भी आकर गाड़ी में शामिल हो गए।

तीनों आरोपी लड़की को एक कमरे में ले गए, जहां उसे बांधकर गैंगरेप किया गया। पीड़िता एक घंटे बाद जब होश में आई तो आरोपी फरार हो चुके थे। किसी तरह लड़की ने बाहर निकलकर मदद के लिए आवाज़ लगाई और अपनी मौसी को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।

पुलिस कार्रवाई:

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सामूहिक बलात्कार से जुड़ी धाराओं, पॉक्सो एक्ट और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दो आरोपी – प्रदीप और सौरभ – को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now