---Advertisement---

Bangalore में Covid से पहली मौत, Active केस बढ़कर 38 हुए; स्वास्थ्य मंत्री बोले – घबराने की जरूरत नहीं

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि बेंगलुरु में कोविड-19 से पहली मौत हुई है। शनिवार को 85 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 108 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

राज्य में कुल 38 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल कर्नाटक में कुल 38 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 32 केस अकेले बेंगलुरु से हैं। बेंगलुरु में 92 लोगों की जांच हुई, जिनमें से 2 पॉजिटिव पाए गए।

बाकी जिलों की स्थिति इस प्रकार है

बल्लारी, बेंगलुरु रूरल, मंगलुरु और विजयनगर: 1-1 एक्टिव केस

मैसूरु: 2 एक्टिव केस

मुंबई और पुणे से लौटे लोग संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई से लौटी एक महिला पॉजिटिव पाई गई है और उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं बेलगावी में एक गर्भवती महिला भी पॉजिटिव पाई गई है, जो हाल ही में पुणे गई थी।

ICU वार्ड और मेडिकल कॉलेजों में तैयारी तेज

धारवाड़ सहित कई जिला अस्पतालों में 10-बेड का विशेष कोविड ICU वार्ड शुरू किया गया है। इसके अलावा, टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की सिफारिश पर रविवार से राज्य के 8 मेडिकल कॉलेजों में कोविड टेस्टिंग शुरू की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री की सफाई – “स्थिति सामान्य, कोई डर नहीं”

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “थोड़ा इज़ाफा जरूर है लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है। यह सामान्य स्थिति है। कोविड अब एंडेमिक बन चुका है – मतलब यह हमारे सिस्टम का हिस्सा है।” उन्होंने बताया कि बीते 15 दिनों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन अधिकतर केस में लक्षण बहुत हल्के हैं। “कोई यात्रा प्रतिबंध नहीं है, न ही मास्क अनिवार्य है। लेकिन बुज़ुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चों और कम इम्यूनिटी वालों को भीड़भाड़ में मास्क पहनना चाहिए।”

सिर्फ SARI मरीजों के लिए जरूरी है कोविड टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोविड टेस्ट केवल Severe Acute Respiratory Infection (SARI) मरीजों के लिए अनिवार्य है। बाकी लोगों के लिए सरकार की सामान्य सावधानी की गाइडलाइन लागू है –

हाथ धोते रहें

स्वच्छता बनाए रखें

बीमार महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करें

क्या कहना है विशेषज्ञों का?

टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के अनुसार, फिलहाल कोविड के मामले स्थानीय स्तर पर सीमित हैं। चिंता तब बढ़ेगी जब कोई नया या ज्यादा संक्रामक वेरिएंट सामने आएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now