---Advertisement---

भदोही में दलित किसान दंपती पर बर्बर हमला: मवेशी चराने के विवाद में लोहे की रॉड से पीटा, जातिसूचक गालियां भी दीं

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार सुबह एक दलित किसान और उसकी पत्नी के साथ जातीय हिंसा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अनैच गांव (थाना ऊंज क्षेत्र) में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद के बाद छह लोगों ने किसान परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित दीपक कुमार पासी एक भूमिहीन दलित किसान हैं, जो गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में उरद (काली दाल) की खेती करते हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने जब राजाराम यादव के मवेशियों को अपने खेत में चरते देखा, तो विरोध जताया।

इसपर राजाराम यादव आगबबूला हो गया और जातिसूचक गालियां देने लगा। शिकायत के अनुसार, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक को डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा।

महिला से की गई बर्बरता

दीपक की पत्नी सुमित्रा देवी को भी नहीं बख्शा गया। शिकायत के मुताबिक, “सुमित्रा को बाल पकड़कर खेत में घसीटा गया, बुरी तरह पीटा गया और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए।” दीपक के बड़े भाई और मां को भी मारा गया। कुल छह लोगों को चोटें आईं, जिनमें दीपक और सुमित्रा गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी चार को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस की कार्रवाई

भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगलिक ने कहा, “हमने पीड़ित की शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। हमला पूरी तरह से निंदनीय और जातिसूचक टिप्पणियों से जुड़ा है।”

पुलिस ने जिन छह आरोपियों पर मामला दर्ज किया है, उनके नाम हैं,

राजाराम यादव

दिलजीत यादव

अरविंद यादव

राजेंद्र यादव

पार्वती देवी

तारा देवी

FIR में SC/ST एक्ट, गंभीर मारपीट, गाली-गलौज, और महिला से दुर्व्यवहार जैसी धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now