इंदौर के साकार नगर निवासी 29 वर्षीय राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 27 वर्षीय सोनम रघुवंशी 11 मई को शादी के बंधन में बंधे थे। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। लेकिन कुछ ही दिन में ये सफर एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। 23 मई को दोनों का परिवार से संपर्क टूट गया। 11 दिन की खोजबीन के बाद, 2 जून को राजा का शव मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स ज़िले में 150 फीट गहरी खाई में मिला।
खाई में मिला शव, हत्या की पुष्टि
मेघालय पुलिस के मुताबिक़, राजा की धारदार हथियार से हत्या की गई है। इलाके के पुलिस अधीक्षक विवेक स्येंम ने बताया कि घटनास्थल से एक बड़ा चाकू भी बरामद किया गया है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है, लेकिन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
स्कूटी से शुरू हुई खोज, ड्रोन से मिली सफलता
दंपति की तलाश के दौरान किराए पर ली गई स्कूटी सबसे पहले सोहरारिम इलाके में लावारिस हालत में मिली। इसके बाद ड्रोन की मदद से 15 किलोमीटर दूर गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि यह क्षेत्र घना जंगल और खाइयों से भरा हुआ है, जिससे तलाश मुश्किल हो रही थी।
सोनम अब भी लापता, परिवार की बढ़ती चिंता
राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं।
पुलिस को राजा के शव के पास खून से सना एक रेनकोट मिला है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। परिवार को आशंका है कि सोनम के साथ भी अनहोनी हो सकती है। राजा की मां ने बताया कि आखिरी बार सोनम ने फोन पर जंगल घूमने और उपवास की बात कही थी।
परिजनों की CBI जांच की मांग
राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने मामले में CBI जांच की मांग की है। उनका कहना है कि
“हम पहले दिन से कह रहे थे कि ये मामला सामान्य गुमशुदगी नहीं है। पुलिस ने समय पर गंभीरता नहीं दिखाई और अब हमें अपने भाई की लाश मिली है। कम से कम सोनम को ढूंढा जाए।”
परिजनों का कहना है कि राजा के पर्स, गहने और अन्य सामान भी गायब हैं, जो लूट और साजिश की ओर इशारा करते हैं।
शोक में डूबा इंदौर, जांच जारी
4 जून की शाम राजा का शव इंदौर लाया गया और रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। घर में मातम पसरा है और मोहल्ले में ग़मगीन माहौल है। वहीं, मेघालय पुलिस सोनम की तलाश और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। राजा और सोनम के इस दुखद अंत ने एक बार फिर दिखाया है कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और समय पर पुलिस कार्रवाई कितनी अहम होती है।