---Advertisement---

एयर इंडिया के 10 बड़े हादसे: 1985 से लेकर अहमदाबाद क्रैश तक एक दर्दनाक सफर

12 जून को अहमदाबाद में हुआ Air India का फ्लाइट AI171 हादसा, न सिर्फ हाल की सबसे भयावह दुर्घटना थी, बल्कि भारत में Dreamliner विमान का पहला घातक हादसा भी बन गया। यह फ्लाइट लंदन जा रही थी, जिसमें 242 लोग सवार थे जिनमें से 204 से ज़्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

इस हादसे ने एक बार फिर देश को झकझोर दिया है, और एयर इंडिया के पुराने ज़ख्मों को भी ताज़ा कर दिया है। आजादी के बाद से अब तक एयर इंडिया 10 बड़े हादसों का गवाह बन चुकी है और हर हादसे के बाद वही सवाल उठता है: “क्या हम कुछ कर सकते थे?

एयर इंडिया 10 बड़े हादसे

  • 1966 – Flight 101 (Boeing 707)
    24 जनवरी 1966 को ‘कंचेनजुंगा’ नामक विमान फ्रांस के मोंट ब्लांक में दुर्घटनाग्रस्‍त होकर 117 लोगों की मौत हुई, जिसमें डॉ. होमी भाभा भी शामिल थे 
  • 1978 – Flight 855 (Boeing 747)
    1 जनवरी 1978 को बॉम्बे से दुबई जा रहा विमान टेकऑफ के बाद अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ जिसमें 213 लोगों की जान गई
  • 1985 – Flight 182 (Boeing 747)
    23 जून 1985 को मध्य-हवा में मिड-एयर बम ब्लास्ट हुआ जिसमें 329 लोग मारे गए—ये Air India का अब तक का सबसे बड़ा डेमोलिशन था
  • 1988 – Ahmedabad उड़ान
    1988 में अहमदाबाद में विमान क्रैश हुआ, जिसमें 130 से अधिक मौतें हुईं ।
  • 1990 – Flight 605 (Indian Airlines)
    1990 में मडगे बार उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्‍त होकर बहुत से लोगों की जान गई
  • 1993 – Aurangabad हादसा
    1993 में एयर इंडिया विमान के क्रैश में 55 लोग मारे गए थे
  • 2000 – Alliance Air Flight 7412
    17 जुलाई 2000 को पटना में क्रैश हुआ, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई 
  • 2010 – Air India Express Flight 812
    22 मई 2010 को मंगलोर में रनवे के अंत में दुर्घटना हुई, जिसमें 158 लोगों की मौत हुई 
  • 2020 – Air India Express Flight 1344
    7 अगस्त 2020 को कोझिकोड में स्किड ऑफ रनवे हादसा हुआ, जिसमें 21 लोगों की जान गई, 110 घायल
  • 2025 – Flight AI171 (Boeing 787 Dreamliner)
    12 जून 2025 को अहमदाबाद में टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ, जिसमें 242 लोग सवार थे और 204+ की मौत, साथ में 5 ग्राउंड फातलिटी यह भारत में Boeing 787 Dreamliner का पहला घातक क्रैश है ।

भारत में एविएशन सेफ्टी: चुनौतियाँ और सराहनीय प्रयास

  • 1990–2020 की अवधि में भारत में औसतन हर साल 3–5 बड़े एयरक्रैश या रनवे हादसे दर्ज हुए हैं ।
  • वर्ष 2020 में दुनिया भर में 10–20 बड़े प्लेन क्रैश हुए, जिसमें भारत ने भी हिस्सा लिया ।

सरकार क्या कर रही

  • DGCA (Civil Aviation Authority) द्वारा सभी एयरलाइनों पर तनावपूर्ण ट्रेनिंग, मेंटेनेंस ऑडिट और ब्लैक बॉक्स जांच अनिवार्य किए जा रहे हैं।
  • हवाई अड्डों पर इमरजेंसी ड्रिल्स ज़ोर से लागू हुई हैं।
  • सरकार ने नए स्ट्रेस मैनेजमेंट और एयरक्राफ्ट मॉनिटरिंग प्रोग्राम पर काम तेज़ किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now