---Advertisement---

इज़रायल ने ईरान पर किया बड़ा हवाई हमला, तेहरान में धमाकों की गूंज, हवाईअड्डे पर उड़ानें रोकी गईं

इज़रायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया है। इन हमलों से तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में तेज़ धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। स्थिति बिगड़ने के कारण तेहरान के मुख्य हवाईअड्डे पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया है।

नेतन्याहू बोले – हम तब तक नहीं रुकेंगे

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीविज़न पर दिए बयान में कहा, “हम तब तक हमला जारी रखेंगे जब तक अपने लक्ष्य पूरे नहीं कर लेते।” उन्होंने साफ़ कहा कि ये कार्रवाई लंबे समय तक चल सकती है।

ईरान ने कहा – ये सीधा हमला है, जवाब ज़रूर देंगे

ईरान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “यह हमारी संप्रभुता पर सीधा हमला है। हम चुप नहीं बैठेंगे।” ईरान ने अमेरिका पर भी आरोप लगाया कि यह हमला उसके समर्थन से किया गया है।

अमेरिका का जवाब – हम शामिल नहीं थे, लेकिन…

अमेरिकी अधिकारियों ने हमले में शामिल होने से इनकार किया है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “हम इस हमले का हिस्सा नहीं थे।” हालांकि उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि वह अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला न करे।

संयुक्त राष्ट्र की अपील – संयम बरतें दोनों देश

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। उनके प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, “हम स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं। दुनिया एक और युद्ध नहीं झेल सकती।”

तनाव के बीच जारी थे परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत

गौर करने वाली बात यह है कि यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत चल रही थी। अब यह हमला उन प्रयासों पर भी असर डाल सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now