पंजाब के लुधियाना के पास सीड़ा गांव में एक 22 साल के दलित युवक हरजोत सिंह को बुरी तरह पीटा गया, बाल जबरन मुंडवाए गए, मुंह पर कालिख पोती गई और उसे अर्धनग्न हालत में गांव की गलियों में घुमाया गया। यह घटना मंगलवार को हुई, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पूरे इलाके में गुस्सा फैल गया।
दोस्ती की सजा?
पुलिस के मुताबिक, हरजोत का एक दोस्त एक स्थानीय लड़की के साथ भागकर शादी कर चुका था। लड़की के परिवार वालों को शक था कि हरजोत ने उनकी मदद की थी, इसी वजह से उन्होंने हरजोत को निशाना बनाया। मंगलवार को जब हरजोत एक सैलून में था, तभी आरोपी वहां घुस गए, उसे खींचकर बाहर लाए, उसके कपड़े फाड़ दिए और जातिसूचक गालियां देते हुए बुरी तरह मारा।
वीडियो बनाकर वायरल किया
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर फैला दिया। इससे पीड़ित की बेइज्जती और बढ़ गई। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा, संदीप उर्फ सैम, राजवीर और रामंदीप उर्फ काका के रूप में हुई है।
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
मेहरबान पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
कानूनी कार्रवाई और जांच
पुलिस ने इस मामले में SC/ST एक्ट, आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,
“यह सिर्फ मारपीट नहीं, बल्कि इंसानियत पर हमला है। आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।”
परिवार की मांग
हरजोत के परिवार ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि सभी आरोपियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर, कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि फिर कोई किसी दलित के साथ ऐसा न कर सके।