बिहार के छपरा ज़िले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां रसौली गांव के रहने वाले 23 वर्षीय ओवैस खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
परिजनों का आरोप
ओवैस के पिता नियाज खान का कहना है कि गांव के ही दीपक मिश्रा और उसके परिवार से पहले झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी घर पहुंचे और ओवैस को बुलाने लगे।नियाज खान ने बताया –
“हमने कहा कि अगर हमारा बेटा गाली देगा तो हम उसे समझा देंगे। लेकिन थोड़ी देर बाद दीपक मिश्रा के पिता घनश्याम मिश्रा दरवाज़े पर आकर कहने लगे – ‘अपने बेटे को खोज लो, हमने मारकर फेंक दिया।’ इसके बाद से ओवैस लापता हो गया।”
पोखर के पास मिला शव
परिजनों ने पूरी रात खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन गांव के ही मूरत बाबा पोखर के पास गड्ढे में ओवैस का शव मिला।नियाज खान कहते हैं –
“हमें यक़ीन ही नहीं हुआ। लेकिन जब शव पानी से ऊपर आ गया, तब समझ आया कि ये हमारा बेटा है। इसके बाद पुलिस को बुलाया और एफआईआर दर्ज कराई।”
FIR दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी नहीं
परिवार ने दीपक मिश्रा और उसके पिता घनश्याम मिश्रा के ख़िलाफ़ नामजद मुक़दमा दर्ज कराया है। लेकिन 24 घंटे से ज़्यादा बीत जाने के बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।परिजनों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ़ दिलासा दे रही है।
“प्रशासन कह रहा है कि कार्रवाई होगी, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। हमें भरोसा नहीं है,” – नियाज खान ने कहा।
गांव में ग़ुस्सा, आंदोलन की चेतावनी
गांव में इस घटना के बाद ग़ुस्सा फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा।
परिजनों ने साफ चेतावनी दी है –
“अगर 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।” फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और लोग लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।