झारखंड के जमशेदपुर के कालिंदी बस्ती में रविवार शाम धार्मिक तनाव का माहौल बन गया। बीजेपी नेता गुंजन यादव और उनके साथ मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों ने एक ईसाई परिवार के घर पर छापा मारते हुए धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया।सूचना मिलते ही मौके पर भारी हंगामा हो गया। आरोप लगाने वालों का कहना था कि उस घर में हर रविवार को देर रात तक धार्मिक सभा होती है और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और घर में मौजूद 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। मौके से बाइबिल और अन्य धार्मिक सामग्री जब्त कर सील कर दी गई।बीजेपी नेता के साथ स्थानीय नेता अमित अग्रवाल, विकास बावरी, शिशिर कालिंदी, दिलीप पासवान और उमेश साव भी मौजूद थे। इस दौरान नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन हुआ जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई हफ्तों से हर रविवार इसी मकान में ऐसे कार्यक्रम हो रहे थे। पहले भी इसकी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। फिलहाल इलाके में शांति है लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है।