राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की रिपोर्ट खुद सुरक्षा में चूक की ओर इशारा करती है, ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह को इस हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार अहंकारी हो गई है और विपक्ष द्वारा लिखे गए पत्रों का जवाब तक नहीं देती। उन्होंने सवाल उठाया कि “जब पहलगाम में इतना बड़ा हमला हुआ, तो प्रधानमंत्री को ऑल-पार्टी मीटिंग में मौजूद होना चाहिए था। लेकिन वे बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।”
कांग्रेस नेता ने मांग की कि सरकार अपनी नाकामी माने और जनता को जवाब दे। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार आने के बाद से पहलगाम में पांच आतंकी हमले हो चुके हैं, लेकिन इनसे कोई सबक नहीं लिया गया। आखिर जिम्मेदार कौन है? जिस पर भी जिम्मेदारी है, उसे इस्तीफा देना चाहिए।”
खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया कश्मीर दौरे को रद्द करने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अगर सरकार को पहले से खतरे की जानकारी थी, तो जनता को अलर्ट क्यों नहीं किया गया? लोगों की जान क्यों दांव पर लगाई गई?”
उन्होंने पहलगाम हमले की भयावहता को याद करते हुए कहा कि इस हमले में एक महिला अपने विवाह के कुछ दिनों बाद ही विधवा हो गई और एक बच्चे ने अपने पिता की हत्या अपनी आंखों के सामने देखी। खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के 2015 में पाकिस्तान के अचानक किए गए दौरे पर भी तंज कसा और कहा कि सरकार की नीतियां देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।