भारत सरकार ने चीन और तुर्की की तीन सरकारी मीडिया संस्थानों — ग्लोबल टाइम्स, शिन्हुआ, और TRT वर्ल्ड — के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने बुधवार को इसकी पुष्टि की, यह बताते हुए कि यह कार्रवाई “कानूनी आदेशों” के आधार पर की गई है। हालांकि, प्रतिबंध की सटीक वजह सार्वजनिक नहीं की गई।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बढ़ा विवाद
यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और चीन के ग्लोबल टाइम्स के बीच ऑपरेशन सिंदूर की रिपोर्टिंग को लेकर विवाद गहराया है। भारत ने ग्लोबल टाइम्स द्वारा पोस्ट की गई एक रिपोर्ट को “बेबुनियाद और भ्रामक” करार दिया।
बीजिंग में भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा:
“ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई प्रो-पाकिस्तान हैंडल भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। जब मीडिया बिना तथ्य जांचे ऐसी सूचनाएं प्रसारित करता है, तो यह पत्रकारिता की जिम्मेदारी और नैतिकता की भारी चूक है।”
गौरतलब है कि ग्लोबल टाइम्स चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली से जुड़ा है, जबकि शिन्हुआ देश की प्रमुख सरकारी समाचार एजेंसी है। TRT वर्ल्ड तुर्की की सरकार द्वारा संचालित टेलीविजन चैनल है।
भारत-पाक तनाव के बीच आई कार्रवाई
यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कथित आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने एलओसी पर गोले दागे, जिसमें 22 भारतीय नागरिक और 8 रक्षा कर्मियों की मौत हुई।
अरुणाचल प्रदेश पर चीन की हरकतों पर भारत की दो टूक
इसी बीच, चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने का प्रयास किया है, जिसे वह “दक्षिण तिब्बत” कहता है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा “हम ऐसे हास्यास्पद दावों को पूरी तरह खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”