कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चौंकाने वाला दावा किया है कि भारत की चुनाव प्रणाली “पहले ही मर चुकी है” और 2024 लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।
दिल्ली में आयोजित ‘कांस्टीट्यूशनल चैलेंजेस – पर्सपेक्टिव्स एंड पाथवेज’ नामक वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 6 महीने की जांच के बाद सबूत जुटाए हैं, जो दिखाते हैं कि 70 से 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव में गड़बड़ी हुई।
उन्होंने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत से सत्ता में हैं। अगर सिर्फ 15 सीटों पर भी धांधली न होती, तो वो प्रधानमंत्री नहीं होते। आने वाले दिनों में हम देश को दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव कैसे चुराए गए – और सच में चुराए गए।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पूरी तरह निष्क्रिय हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक सीट पर जहां 6.5 लाख वोट पड़े, उनमें से 1.5 लाख नकली वोटर पाए गए। “जो संस्था संविधान की रक्षा करने के लिए बनी थी, वह पूरी तरह कब्जे में है। चुनाव आयोग अब मौजूद ही नहीं है।”
उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार 2014 के बाद से चुनावी प्रक्रिया पर शक हुआ। गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश चुनावों में कांग्रेस के ‘शून्य’ प्रदर्शन और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अचानक हार ने उन्हें जांच शुरू करने पर मजबूर किया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच करीब एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए, जिनमें से ज्यादातर बीजेपी के पक्ष में वोट पड़े।
राहुल गांधी ने कहा, “लोग हमेशा पूछते थे सबूत कहां है? अब मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूं – हमारे पास सबूत है।”
इस पर चुनाव आयोग ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जनता से इन आरोपों को “बेसिर-पैर की बातें” बताते हुए नजरअंदाज करने की अपील की।