---Advertisement---

जयपुर: धोखाधड़ी के आरोपी को छुड़ाने पहुंचे साथियों ने मुस्लिम हेड कांस्टेबल शहजाद अली पर हमला किया, दो गिरफ्तार

जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां धोखाधड़ी के आरोपी गौरव राय को छुड़ाने की कोशिश में उसके दो साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में हेड कांस्टेबल शहजाद अली घायल हो गए, जबकि पुलिस वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना मंगलवार देर शाम विद्याधर नगर से मीनार मस्जिद के पास घटी।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, श्याम नगर थाने से हेड कांस्टेबल शहजाद अली अपनी टीम के साथ गौरव राय को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार करने गए थे। आरोपी को विद्याधर नगर बस स्टैंड से हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम लौट रही थी, तभी रास्ते में गौरव राय के दो साथी — विजय कुमार राय और राहुल राय — ने पुलिस की गाड़ी को जबरन रोक लिया।

जब शहजाद अली ने हस्तक्षेप कर आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अली पर हमला कर दिया। अली को बुरी तरह पीटा गया, उनकी शर्ट फाड़ दी गई और उन्हें जमीन पर गिराकर मारा गया। साथ ही, हमलावरों ने पुलिस वाहन के बोनट और आगे के शीशे को हेलमेट से तोड़ दिया। इस दौरान अन्य दो पुलिसकर्मी वाहन में ही मौजूद थे और मदद नहीं कर सके।

बीस मिनट तक चला हमला, अकेले डटे रहे शहजाद अली

हमला करीब 20 मिनट तक चला, जिसमें हेड कांस्टेबल शहजाद अली ने अकेले ही हालात का सामना किया और खुद को किसी तरह गंभीर चोटों से बचाया। उन्होंने हमलावरों को रोके रखा जब तक कि विद्याधर नगर थाने से पुलिस की अन्य टीम मौके पर नहीं पहुंच गई।

आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय कुमार राय और राहुल राय को हिरासत में ले लिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस अधिकारी पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। विद्याधर नगर के एसएचओ राकेश खलिया ने पुष्टि की कि घटना मीनार मस्जिद के पास हुई, और हेड कांस्टेबल शहजाद अली आरोपी को पकड़ने के सिलसिले में वहां गए थे।

प्रशासन में हड़कंप

इस हमले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। एक तरफ जहां हेड कांस्टेबल मुस्लिम समुदाय से हैं, वहीं हमला धार्मिक स्थल के पास हुआ, जिससे मामला और भी संवेदनशील बन गया है। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now