राजनयिक तनाव के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों पर ‘सिंदूर’ का प्रहार किया, जिसमें 100 से ज्यादा खूंखार आतंकी ‘मिट्टी में मिला दिए’ गए। दशकों से पाकिस्तान में ‘आतंक की पाठशाला’ चला रहे ‘आकाओं’ को भारत ने ‘एक झटके में’ खत्म कर दिया।
मोदी ने आगे कहा कि इस कार्रवाई से ‘बौखलाए’ पाकिस्तान ने ‘अंधाधुंध’ हमला करने की कोशिश की। स्कूलों, मंदिरों और आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया, लेकिन भारत के ‘अभेद’ एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके ‘दुस्साहस’ को नाकाम कर दिया।
“ऑपरेशन सिंदूर” को ‘न्याय की प्रतिज्ञा’ बताते हुए, मोदी ने कहा कि भारत की ‘फौलादी’ सेना ने आतंकी ट्रेनिंग सेंटरों पर ‘सटीक’ हमला किया, जिससे ‘आतंक के किले’ हिल गए। बहावलपुर और मुरीदके जैसे ‘आतंकी विश्वविद्यालय’ दुनिया भर में आतंक फैलाने के ‘केंद्र’ थे।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए ‘बर्बर’ आतंकी हमले की निंदा करते हुए, मोदी ने कहा कि ‘देश की एकता’ को तोड़ने की कोशिश करने वालों को ‘मुँहतोड़’ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब ‘हर आतंकी’ जानता है कि ‘हमारी बहनों और बेटियों’ का सिंदूर छीनने का ‘अंजाम’ क्या होगा।