---Advertisement---

पीलीभीत में गरीब नवाज मस्जिद पर ताला: नक्शा विवाद में नमाज पर रोक

Garib Nawaz Mosque

यूपी के पीलीभीत जिले की सदर कोतवाली इलाके में बनी एक मस्जिद को लेकर बवाल मच गया है। यहाँ गरीब नवाज मस्जिद को धारा 10 के तहत ध्वस्तीकरण (तोड़ने) का नोटिस दिया गया है। मस्जिद के ज़िम्मेदार लोगों को 1 मई तक जवाब देने का समय मिला है।

क्या हुआ?


जुमे के दिन, यानी शुक्रवार को, पुलिस मस्जिद पहुँची और नमाज रुकवा दी। इसके बाद डर के माहौल में स्थानीय लोगों ने खुद मस्जिद में ताला लगा दिया। अब वहां फजर, जौहर, असर, मगरिब और ईशा — यानी कोई भी नमाज नहीं हो रही है।

प्रशासन का क्या कहना है?

सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर का कहना है कि मस्जिद बिना नक्शा पास कराए बनी थी, इसलिए नमाज पर रोक लगाई गई है और मस्जिद के जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगा गया है।


वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है।कुशीनगर के गड़हिया गांव में भी मस्जिद और ईदगाह को लेकर बड़ा बवाल हुआ था। वहां तो बुलडोजर चलने वाला था, लेकिन हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी।

संभल में 300 साल पुरानी जनेटा शरीफ दरगाह को भी प्रशासन ने नोटिस थमा दिया था।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now

Leave a Comment