---Advertisement---

Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब सात लोगों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक व्यक्ति को ज़िंदा बचा लिया गया है। सातवें यात्री के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

उत्तरकाशी ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है और एक व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कुछ लोगों के निधन का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और ज़िला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर भेज दी गई है, और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा, “प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता देने और दुर्घटना की गहन जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं।”

अब तक की स्थिति:

हादसा स्थल: गंगनानी, उत्तरकाशी

कुल यात्री: 7

मृतक: कम से कम 5 (आधिकारिक पुष्टि)

बचाए गए: 1

लापता: 1 (स्थिति स्पष्ट नहीं)

हेलिकॉप्टर किस कारण से क्रैश हुआ, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। मौसम खराबी, तकनीकी खराबी या अन्य कोई कारण — इन सभी पहलुओं की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now