कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के बोस्टन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत में चुनाव आयोग “गड़बड़” हो गया है और चुनावी व्यवस्था में कुछ बहुत बड़ा गलत हो रहा है.
राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया?
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सिर्फ दो घंटे में वोटर लिस्ट में 65 लाख लोगों का नाम जुड़ गया, जो कि असंभव है। उन्होंने कहा कि शाम 5:30 बजे चुनाव आयोग ने जो आंकड़े दिए थे, उसके बाद सिर्फ दो घंटे में 65 लाख और वोटर कैसे जुड़ गए? उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि चुनाव आयोग के साथ “समझौता” हो चुका है।
बीजेपी ने उठाए सवाल
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं की बेइज्जती कर रहे हैं। वे मोदी विरोध करते-करते अब भारत विरोध करने लगे हैं।
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और भारत विरोधी बातें कर रहे हैं। जो भारत में चुनाव जीत नहीं पाए, वो अब विदेशी जमीन पर भारत के चुनावी सिस्टम को बदनाम कर रहे हैं।