पहलगाम हमले के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पहले पुलवामा हमले की सही जांच रिपोर्ट सामने लाई जाती, तो शायद आज पहलगाम में हमला नहीं होता।
मनोज झा ने कहा कि “हम कई सालों से संसद में पूछते रहे कि पुलवामा हमला कैसे हुआ, उसकी जांच रिपोर्ट कहां है। अगर पुलवामा हमले की रिपोर्ट सामने आती, तो शायद आज पहलगाम जैसा दर्दनाक हमला नहीं होता।” उन्होंने यह भी कहा कि “हर बार हम सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि देकर चुप हो जाते हैं। हम ऐसा देश नहीं बन सकते जो हर बार सिर्फ श्रद्धांजलि देता रहे। हमें असली जवाब चाहिए, हमें ज़िम्मेदारी तय करनी होगी।”
मनोज झा ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “हम तो मधुबनी में चुनाव रैली नहीं कर रहे, बल्कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मीटिंग कर रहे हैं।”