पंजाब किंग्स ने आईपीएल में रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में बनाई जगहनश्रेयस अय्यर की तूफानी पारी से पंजाब ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबले में पहुंचने का कमाल कर दिखाया है। क्वालिफायर-2 में उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी और यह जीत श्रेयस अय्यर की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के कारण संभव हो सकी।
41 गेंदों में नाबाद 87 रन
अय्यर ने केवल 41 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। पंजाब को 204 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया। पारी की शुरुआत थोड़ी मुश्किल भरी रही, लेकिन जोश इंगलिस ने बुमराह के एक ओवर में 20 रन बटोर कर लय बदल दी। उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके बाद नेहल वढेरा (48 रन, 29 गेंद) ने अय्यर के साथ मिलकर 7.5 ओवर में 84 रन की साझेदारी की, जिससे पंजाब का पलड़ा भारी हो गया।
हारे तो हार्दिक टूट गए, बुमराह ने उठाया
जैसे ही अय्यर ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई, हार्दिक पांड्या घुटनों पर बैठ गए। उनकी मायूसी साफ दिख रही थी। उसी समय जसप्रीत बुमराह आए और हार्दिक को उठाकर कहा “चल, अब सबको हैंडशेक देना है।”
हार्दिक ने अय्यर की तारीफ की
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने दबाव में कमाल की बल्लेबाज़ी की। उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और शानदार शॉट खेले, जिससे पंजाब को ये बड़ी जीत मिली।
मुंबई की पारी का हाल
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 203 रन बनाए। बेयरस्टो ने 38 रन,तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी में 72 रन, नमन धीर ने 18 गेंदों में 37 रन बनाए लेकिन पंजाब के गेंदबाज़ों चहल, जैमीसन और वैशाख ने ज़रूरी मौकों पर विकेट लेकर मुंबई को और बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
अब फाइनल में पंजाब बनाम बैंगलोर
पंजाब की टीम अब आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। और तय हो चुका है कि इस बार एक नया चैंपियन मिलेगा।