आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और अब वक़्त आ गया है उस टीम को देखने का, जो पहली बार फाइनल में जगह बनाएगी। 29 मई को खेले जाने वाले क्वालीफायर-1 में आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और दिलचस्प बात ये है कि दोनों में से किसी ने भी आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीती।
बराबरी का मुक़ाबला: दोनों के पास 19 अंक
पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों ने लीग स्टेज में 14 में से 9-9 मुकाबले जीते हैं और दोनों के 19 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट (NRR) में मामूली अंतर है — पंजाब का NRR 0.372 है, जबकि आरसीबी का 0.301। इसी वजह से पंजाब अंक तालिका में थोड़ा ऊपर है।
कहां और कब होगा PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 मुकाबला?
मैच तिथि: 29 मई 2025 (बुधवार)
समय: शाम 7:30 बजे (टॉस 7:00 बजे)
वेन्यू: मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली (New PCA Stadium)
मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग
लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (हिंदी, अंग्रेज़ी व क्षेत्रीय भाषाओं में)
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध
हेड टू हेड रिकॉर्ड: कांटे की टक्कर
अब तक 35 बार आमने-सामने आई हैं ये दोनों टीमें
18 मैच जीते पंजाब किंग्स ने 17 मैच जीते आरसीबी ने यानि मुक़ाबला हमेशा से ही बेहद करीबी रहा है।
कौन-कौन होंगे मैदान में? स्क्वॉड एक नज़र में
पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ स्क्वॉड
हरनूर सिंह, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, पीला एविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को जानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, मुशीर खान, सूर्यश शेज, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), विष्णु विनोद (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, काइल जैमीसन, प्रवीण दुबे, वैशाख विजय कुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ स्क्वॉड
मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वस्तिक चिकारा, टिम डेविड, विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडगे, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), फिल साल्ट (विकेट कीपर), टिम सेफर्ट (विकेट कीपर), अभिनन्दन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, रसिक सलाम, सुयश शर्मा, यश दयाल
प्लेऑफ स्पेशल इनक्लूजन
कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सिर्फ प्लेऑफ के लिए टीम में जोड़े गए हैं, जो दिखाता है कि दोनों फ्रेंचाइज़ियां फाइनल में पहुंचने के लिए हर दांव खेलना चाहती हैं।
क्या कहता है इतिहास?]
पंजाब और बेंगलुरु दोनों की गिनती आईपीएल की सबसे पुरानी लेकिन अब तक बिना खिताब वाली टीमों में होती है। इस साल उनमें से एक को मौका मिलेगा फाइनल का टिकट पाने का — और शायद पहली बार चैंपियन बनने का भी।