---Advertisement---

पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत नहीं जाएगी, PCB का बड़ा ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया है कि उनकी महिला टीम इस साल भारत में होने वाले वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में खेलने नहीं जाएगी। बता दें कि यह वर्ल्ड कप 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच भारत में होना है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि जब चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई थी और उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू (जैसे दुबई) पर कराए गए थे, तो अब पाकिस्तान की महिला टीम के साथ भी वही किया जाए। मोहसिन नकवी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की महिला टीम भारत नहीं जाएगी। अगर कोई न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा, तो टीम वहां खेलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जब एक बार कोई समझौता हो चुका हो, तो उसे मानना चाहिए।

Read more: नासिक दरगाह गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट

पाक महिला टीम को शानदार प्रदर्शन पर मिलेगा इनाम

हाल ही में पाकिस्तान की महिला टीम ने वर्ल्ड कप क्वालीफाई करने के लिए पांचों मैच जीत लिए। इस शानदार प्रदर्शन से खुश होकर PCB चेयरमैन ने टीम की तारीफ की और कहा कि टीम को इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी लड़कियों ने दिखाया कि होम ग्राउंड का फायदा कैसे उठाया जाता है। टीम ने मिलकर खेला और बेहतरीन नतीजा दिया।”

चैंपियंस ट्रॉफी के समय PCB इस शर्त पर भारत के मैच दुबई में करवाने के लिए राजी हुआ था कि भारत में आगे जो भी ICC इवेंट होगा, उसमें पाकिस्तान टीम के भी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाएंगे. मतलब ये कि भारत पाकिस्तान नहीं आएगा, भविष्य में भारत में होने वाले ICC टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे। अब उसी शर्त का हवाला देकर PCB ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी यही मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now

Leave a Comment