---Advertisement---

पाकिस्तान में कुदरत का कहर: भारी बारिश और बाढ़ से 32 लोगों की मौत

पाकिस्तान में मानसून की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है, जिससे अब तक 32 लोगों की जान चली गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 36 घंटों में बाढ़ और घर की छतें गिरने से 19 लोगों की मौत हुई है, जिनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि मरने वालों में से 13 मौतें अकेले स्वात घाटी में दर्ज की गई हैं। वहीं, पूर्वी प्रांत पंजाब में बुधवार से अब तक कम से कम 13 लोगों की जान गई है, जहां भारी बारिश के दौरान दीवारें और छतें गिरने से आठ बच्चों की मौत हुई।

खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 56 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से छह पूरी तरह से तबाह हो गए। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश और अचानक बाढ़ का खतरा कम से कम मंगलवार तक बना रहेगा।

गौरतलब है कि पिछले महीने भी पाकिस्तान में भीषण तूफानों से 32 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान उन देशों में से एक है जो जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील है, और यहां के 240 मिलियन निवासी लगातार बढ़ती चरम मौसमी घटनाओं का सामना कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now