---Advertisement---

Iran परमाणु मुद्दे पर बनी बात? ट्रंप बोले– “अगले दो दिनों में आ सकती है अच्छी खबर”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत में अहम प्रगति हुई है और अगले दो दिनों में कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। ट्रंप ने यह बयान न्यू जर्सी में अपने गोल्फ क्लब से लौटते समय पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।

उन्होंने कहा, “हमारी ईरान के साथ बहुत ही अच्छी बातचीत हुई है… और मुझे नहीं पता कि अगले दो दिन में मैं आपको अच्छी खबर दूंगा या बुरी, लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छी खबर हो सकती है।” ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि शनिवार और रविवार को हुई चर्चाओं में “वास्तविक और गंभीर प्रगति” देखने को मिली है।

हालांकि ट्रंप का बयान ओमानी मध्यस्थ के बयान से कहीं अधिक उत्साहजनक था। शुक्रवार को ओमान के प्रतिनिधि ने कहा था कि रोम में चल रही अमेरिका-ईरान की पांचवीं दौर की वार्ता में “कुछ लेकिन निर्णायक नहीं” प्रगति हुई है।

इस बातचीत में अमेरिका की ओर से मिडिल ईस्ट के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और विदेश विभाग के नीति योजना निदेशक माइकल एंटन शामिल हुए थे। यह बैठक रोम स्थित ओमानी दूतावास में हुई, जहां ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के बदले अमेरिका द्वारा लगाए गए कुछ आर्थिक प्रतिबंधों में राहत देने पर चर्चा की गई।

ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्मीदें जगा दी हैं कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से ठंडे पड़े रिश्तों में अब नरमी आ सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Follow Google News

Join Now

Join Telegram Channel

Join Now