ईरान ने दावा किया है कि उसकी एयर डिफेंस फोर्स ने इज़राइल के दो F-35 फाइटर जेट और कई ड्रोन मार गिराए हैं। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी तस्नीम और शिन्हुआ के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है। साथ ही, ईरान ने यह भी दावा किया है कि उसने एक महिला इज़राइली पायलट को गिरफ्तार किया है। हालांकि ईरानी सेना ने अभी तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इज़राइल ने आरोपों को बताया “बेबुनियाद”
इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इन सभी दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। IDF के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय अद्रई ने कहा, “ये आरोप पूरी तरह से झूठे और आधारहीन हैं।”
तनाव बढ़ा: ईरान पर इज़राइली हवाई हमला
इन दावों के बीच क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य शहरों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। ईरान की सरकारी चैनल प्रेस टीवी के अनुसार, ईरान ने फोर्दो न्यूक्लियर फैसिलिटी (क़ोम के पास) के पास एक इज़राइली ड्रोन भी मार गिराया।
78 मौतें, 320 घायल – ईरान का दावा
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरवानी ने कहा कि इज़राइल के हमलों में अब तक कम से कम 78 लोगों की मौत हो चुकी है और 320 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर आम नागरिक हैं।
ईरानी सैन्य अधिकारियों की मौत
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए हैं। इनमें ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और IRGC के कमांडर होसेन सलामी भी शामिल हैं।
ईरान का जवाबी हमला, इज़राइल में भारी तबाही
इज़राइल ने दावा किया है कि ईरान ने जवाबी कार्रवाई में मध्य और उत्तरी इज़राइल पर लगभग 100 मिसाइलें दागीं। इन हमलों में भारी तबाही हुई और 41 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हालात तनावपूर्ण, आगे और बुरा हो सकता है
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पश्चिम एशिया में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। विशेषज्ञों को आशंका है कि अगर यह संघर्ष और बढ़ा, तो पूरे क्षेत्र में बड़ा युद्ध छिड़ सकता है।