पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी के पानी को डायवर्ट करने के लिए कुछ भी बनाता है, तो पाकिस्तान उसे खत्म कर देगा। आसिफ ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ ‘आक्रामकता’ मानी जाएगी और इससे दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन सकती है। आसिफ का यह बयान, पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को भारत द्वारा निलंबित किए जाने के बाद आया है, जो पाकिस्तान की 80% कृषि भूमि के लिए पानी का जरिया है।
पाकिस्तान के साथ व्यापार पर प्रतिबंध
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार ने इस फैसले को राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए लिया है। वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के मुताबिक, यह प्रतिबंध 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की वजह से लगाया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने इस हमले में पाकिस्तान के इन्वॉल्व होने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान ने किया सैन्य ताकत का प्रदर्शन
बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने भी अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है। शनिवार को पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘अब्दाली’ का परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर बताई जा रही है और यह पाकिस्तानी सेना में पहले से ही शामिल है।
पाकिस्तान लगातार आ रहे ऐसे बयान
सिंधु जल विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी पहले भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया तो ‘खून की नदियां बह जाएंगी’। हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद को फंडिंग करता रहा है। इन बयानों और घटनाओं से स्पष्ट है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।